Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 16 Aug 2023 2:18 pm IST


उत्तराखंड में बारिश से जगह-जगह टूटे रास्ते, प्रदेश की कुल 338 सड़कें बंद


उत्तराखंड में हो रही भारी बारिश से सड़कों को भारी नुकसान पहुंचा है। उत्तराखंड में कुल 338 सड़कें बंद हो गई है। बदरीनाथ, यमुनोत्नी समेत चार राष्ट्रीय राजमार्ग और 39 राज्य मार्ग शामिल हैं। बारिश की वजह से जगह-जगह यात्री फंस गए हैं। प्रशासन द्वारा बंद सड़कों को खोलने का काम किया जा रहा है, लेकिन पहाड़ों में लगातार खराब मौसम मुसीबत साबित हो रहा है।लोनिवि की रिपोर्ट के अनुसार रविवार को राज्य में 167 सड़कें बंद थी। लेकिन सोमवार को बारिश की वजह से 195 और सड़कें भी बंद हो गई। जिससे कुल बंद सड़कों की संख्या 362 हो गई। हालांकि देर सांय तक 24 सड़कों को खोल दिया गया जिसके बाद अब 338 सड़कें बंद चल रही हैं।भारी बारिश से ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग 12 जगहों पर बाधित रहा।भारी बारिश के चलते सोमवार को नीर गड्डु, ब्रहमपुरी, शिवपुरी, अटाली, तिमलपानी, गूलर, सिंगटाली, कौडियाला, महादेव चट्टी, तोताघाटी, बछेली खाल, पंतगाव में भारी मलबा आने से बाधित हो गया। एनएच पीडब्लूडी, श्रीनगर को 12 जगहों पर आये बोल्डर के साथ आये मलबे को हटाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। अटाली मे आधा सफाई के बाद दोबारा मलबा आ गया।अल्मोड़ा में बारिश से चार ग्रामीण मार्गों पर यातायात बाधित रहा। इससे ग्रामीण क्षेत्र के लोगों का मुख्य मार्गों से संपर्क टूट गया। ग्रामीणों को मुख्य मार्गों तक पहुंचने में दिक्कतें झेलनी पड़ी। आपदा कंट्रोल से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को कोसी नदी का जलस्तर 1126.83 मीटर और रामगंगा नदी का जलस्तर 922.00 मीटर रहा।