Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 20 Sep 2022 7:00 am IST


शहरी आबादी क्षेत्र में रातभर घूम रहे हाथी, गुलदार और मगरमच्छ, लोगों में दहशत का माहौल


रातभर शहर के आबादी क्षेत्र में हाथी, गुलदार और मगरमच्छ की दहशत रही। कहीं स्कूल में गुलदार पहुंच गया तो कहीं कॉलोनियों में रातभर हाथियों का झुंड टहलता रहा। मगरमच्छ भी एक कॉलोनी में आ धमका। इससे शहर के लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। जंगली जानवरों से निजात दिलाने के लिए वन विभाग की ओर से टीमों का गठन कर दिया गया है। एक टीम भेल की ओर से भी उपलब्ध कराई गई है, जो वन विभाग के साथ मिलकर गश्त करेगी। 

किसानों के खेतों में खड़ी धान की फसल तैयार हो रही है। धान की बालियां पकने लगी हैं। इसके कारण राजाजी टाइगर रिजर्व के जंगलों से निकलकर जंगली जानवर धान की फसल का स्वाद चखने के लिए किसानों के खेतों में पहुंच रहे हैं। यही कारण है कि तीन हाथियों का एक झुंड रात में लगभग 11 बजे संता एन्कलेव में पहुंच गया। सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम पहुंची लेकिन हाथी एक कॉलोनी से निकलकर दूसरे कॉलोनी में पहुंचते रहे। इससे टीम कनखल के राजा गार्डन, जमालपुर, खोखरा से होते हुए पंजनहेड़ी मिस्सपुर में पहुंच गई। यहां गश्ती टीम ने उन्हें अलसुबह करीब पांच बजे वापस जंगल में खदेड़ा। कॉलोनियों में हाथियों में घुसने की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई।