Read in App


• Sat, 1 May 2021 8:54 am IST


खेतों में गेहूं के अवशेष (डंठल) जलाने से कम होती है मिट्टी की उर्वरा शक्ति


उधमसिंह नगर-खेतों में गेहूं की फसल का अवशेष (डंठल) जलाने से मिट्टी की उर्वरा शक्ति कम हो जाती है। इस मिट्टी में पोषकता बढ़ाने वाले कीट नष्ट हो जाते है। इसका विपरीत प्रभाव वायु मंडल पर भी पड़ता है। उर्वरकता कम होने से फसल का उत्पादन भी प्रभावित होता है।