Read in App


• Sun, 2 May 2021 12:16 pm IST


बिगवाड़ा मंडी में 400 क्विंटल गेहूं में मिली मिट्टी, नहीं हुई तौल


उधमसिंह नगर-बिगवाड़ा मंडी समिति स्थित यूसीएफ के क्रय केंद्र पर शुक्रवार को मलसी गांव के किसान करीब 400 क्विंटल गेहूं बेचने के लिए पहुंचे। गेहूं में मिट्टी मिली होने के कारण क्रय केंद्र प्रभारी ने तौल से इनकार कर दिया। केंद्र प्रभारी पंकज कश्यप ने गेहूं को दोबारा साफ करके लाने को कहा। जिस पर किसानों और क्रय केंद्र प्रभारी के बीच कहासुनी हो गई। क्रय केंद्र प्रभारी ने बगैर दबाव में आते हुए कहा कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत इस गेहूं का आटा खाने से गरीब जनता बीमार हो सकती है। ऐसे में वह मिट्टी वाला गेहूं नहीं खरीद सकते।