निर्माणाधीन मकान में बिजली का सामान चोरी कर लिया गया। नेहरू कॉलोनी थाना पुलिस ने तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है। इंस्पेक्टर नेहरू कालोनी सतबीर बिष्ट ने बताया कि राकेश जौहर निवासी मोती बाजार के मकान का काम न्यू डी ब्लॉक सरस्वती विहार लेन नंबर चार में चल रहा है। बीती 25 अक्तूबर को राकेश जौहर के मकान में मांगेराम नाम का व्यक्ति दो लोगों को साथ लेकर आया और मकान में पुताई का काम करने को कहा। साथ लाए दोनों को निर्माणाधीन मकान में रात को ठहराया दिया। आरोप है कि निर्माणाधीन मकान में पहले से ही कुछ मजदूर भी रह रहे है। सुबह के समय मजदूरों ने फोन किया और बताया कि मांगेराम दो अन्य लोगों को लाया वह लोग पानी का मोटर बिजली का सामान चोरी कर के चले गए। पुलिस मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश कर रही है।