Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sun, 29 Aug 2021 12:30 pm IST


सीएम की टेबलेट देने की घोषणा से आशाएं नाखुश


सीएम की ओर से आशाओं को टेबलेट देने की घोषणा से आशाएं नाखुश हैं। आशाओं ने कहा कि मासिक वेतन समेत 12 सूत्री मांगों को सरकार पूरा करे। अगर ऐसा नहीं हुआ तो जल्द सीएम का घेराव किया जाएगा। उत्तराखंड आशा हेल्थ वर्कर्स यूनियन की ओर से शनिवार को 27वें दिन भी आशाओं की हड़ताल जारी रही। जिला अस्पताल में धरने पर बैठी आशाओं ने कहा कि उनके सेवानिवृत्त होने पर पेंशन का प्रावधान किया जाए। तत्कालीन सीएम की ओर से घोषित कोरोना भत्ता जल्द आशाओं के खाते में डाला जाए। साथ ही आशाओं का 50 लाख रुपयों का जीवन बीमा और 10 लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा लागू करने सहित तमाम मांगों को पूरा किया। वहां सीमा दास, सपना शर्मा, चित्रा नाथ, मीनू सरकार, देवकी मुखर्जी, ग्लेडिस मैसी, मधु बाला, ज्योत्सना आदि थे।