मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज खटीमा दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वह एकलव्य आवासीय जनजाति विद्यालय का उद्घाटन करेंगे. सीएम दौरे और एकलव्य विद्यालय उद्घाटन को लेकर जोर शोर से तैयारियां की जा रही हैं. खटीमा के तराई बीज निगम मैदान में उद्घाटन कार्यक्रम की तैयारियों का सीएम धामी की पत्नी गीता धामी और नानकमत्ता विधायक डॉ. प्रेम सिंह राणा ने जायजा लिया. इस दौरान स्थानीय प्रशासन और सुरक्षा टीम मौजूद रही. बता दें कि 18 दिसंबर यानी आज दोपहर 12 बजे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खटीमा में एकलव्य आवासीय जनजाति विद्यालय का भव्य उद्घाटन करने जा रहे हैं.