Read in App


• Wed, 31 Jul 2024 11:38 am IST


बागेश्वर पीजी कॉलेज मारपीट मामला : छात्रसंघ अध्यक्ष सहित 6 छात्रों को जेल, कांग्रेस ने सरकार को घेरा


बागेश्वर: एनएसयूआई और एबीवीपी छात्र संगठनों के आपसी विवाद में एनएसयूआई छात्र संगठन अध्यक्ष और छात्र संघ अध्यक्ष राहुल कुमार सहित 5 अन्य छात्रों को जेल भेज दिया गया है. कांग्रेस ने सत्ता के दबाव में बताया इसे जल्दबाजी का फैसला बताया है. कांग्रेस ने पुलिस को आज तक एबीवीपी कार्यकर्ताओं पर कार्रवाई करने की चेतावनी दी है.बागेश्वर के बीडी पांडे कॉलेज परिसर में 29 जुलाई को एबीवीपी और एनएसयूआई छात्रों के बीच आपसी झगड़े में अब बड़ा मोड़ आ गया है. एबीवीपी कार्यकर्ताओं और एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे के खिलाफ कोतवाली में मारपीट और गाली गलौज करने की तहरीर दी गई. इस पर पुलिस द्वारा तुरंत एबीवीपी की तहरीर पर त्वरित कार्रवाई करते हुए एनएसयूआई के 8 छात्रों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर छात्र संगठन अध्यक्ष राहुल कुमार सहित 5 अन्य छात्रों को जेल भेज दिया.