देहरादून: क्रिप्टो करेंसी में निवेश कराने के नाम पर ठगों ने एक व्यक्ति के करीब सवा करोड़ रुपये हड़प लिए। शिकायत पर स्पेशल टास्क फोर्स ने मुख्य आरोपित को हिरासत में ले लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है। टीम को ठगी में किसी बड़े गिरोह के शामिल होने की आशंका है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मामले में क्रिप्टो करेंसी मामले में आरोप पत्र न्यायालय में दाखिल किया जाएगा।