Read in App


• Thu, 8 Jul 2021 6:01 pm IST


जल एवं स्वच्छता मिशन की धीमी गति पर डीएम ने जताई नाराजगी


चंपावत। जिला कार्यालय सभागार में डीएम विनीत तोमर ने जिला जल एवं स्वच्छता मिशन (डीडब्लूएसएम) की समीक्षा की। उन्होंने मिशन की धीमी गति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधित अधिकारियों को समय से काम पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की जल जीवन मिशन महत्वाकांक्षी योजना है। इसका उद्देश्य प्रत्येक घर तक पेयजल पहुंचाना है।

पेयजल निगम, जल संस्थान, स्वजल विभाग योजना के कार्य त्वरित गति से करें। सर्वेक्षण और डीपीआर तत्काल तैयार करते हुए स्वीकृति के लिए उपलब्ध कराएं। उन्होंने बताया कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत समस्त घरों को वर्ष 2024 तक पाइप पेयजल और क्रियाशील गृह संयोजन उपलब्ध कराये जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। शासन के दिशा निर्देशों के अनुसार पेयजल योजना के कार्यों के त्वरित संपादन किया जाए। उन्होंने सीडीओ राजेंद्र सिंह रावत को योजना की निरंतर समीक्षा करने के निर्देश दिए। बैठक में सीएमओ डॉ.आरपी खंडूरी, मुख्य कृषि अधिकारी राजेंद्र उप्रेती, ईई जल संस्थान बिलाल यूनुस, ईई पेयजल निगम वीके पाल, ईई आरडब्लूडी केके जोशी, ईई सिंचाई भुवन पांडेय, डीपीआरओ सुरेश बेनी समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।