थाना प्रभारी थराली बृज मोहन राणा ने बताया कि जनपद में नशे की प्रवृत्ति पर अंकुश लगाने व अवैध मादक पदार्थों की बिक्री या तस्करी करने वालों पर सतर्क दृष्टि रखने को चलाए जा रहे अभियान के क्रम में मंगलवार देर शाम को पुलिस टीम ने चैकिंग के दौरान आरोपी धीरेंन्द्र सिंह पुत्र स्व चंदर सिंह, निवासी ग्राम-डागतोली पोस्ट मीन गधेरा, तहसील-नारायणबगड़, जनपद चमोली को 03 पेटी अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी के विरुद्ध थाना थराली पर आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। अवैध शराब के विरुद्ध थाना पुलिस थराली की ये तीसरी कार्यवाही ही,जिससे अवैध शराब के हौसले पस्त हो गए है।