बिसनेसमैन राज कुंद्रा (Raj Kundra) और उनकी पत्नी शिल्पा शेट्टी की मुश्किलें उनका दामन छोड़ने को तैयार नहीं हैं। आएदिन विवादों का फंदा उनपर कसता ही जा रहा है। बता दें, कि पोर्नोंग्राफी मामले के बाद अब राज और शिल्पा पर एक आरोप और लग गया है। दरअसल, दिल्ली के एक व्यापारी ने राज और शिल्पा पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। शिकायत पर सुनवाई करते हुए दिल्ली की रोहिणी कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को आरोपियों के खिलाफ एक्शन टेकन रिपोर्ट दाखिल करने के लिए कहा है। गौरतलब हैं, कि व्यापारी के अनुसार 2018 में राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी ने धोखे से उससे कंपनी में 41 लाख रुपए का निवेश करवाया था। इसके बाद उसे कोई रिर्टन नही दिया गया बल्कि पैसों का इस्तेमाल निजी फायदों और गैरकानूनी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए किया गया।