Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 24 Aug 2023 11:48 am IST


बागेश्वर में शख्स के पास से मिले बेशकीमती धातु , उपचुनाव से है लिंक ?


बागेश्वरः उत्तराखंड के बागेश्वर में उपचुनाव होने हैं. ऐसे में उड़न दस्ता टीम चेकिंग अभियान चला रही है. ताकि, असामाजिक गतिविधियों में लिप्त लोग, जो धन-बल आदि से चुनाव को प्रभावित कर सकते हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जा सके. इसी कड़ी एफएसटी यानी उड़न दस्ता टीम ने काफलीगैर में एक शख्स के पास से 11.550 Kg चांदी और 6.614 Kg नग बरामद किया है. साथ ही बरामद धातु को जब्त कर लिया है.बता दें कि अकसर चुनाव के दौरान वोटरों को लुभाने की कोशिश की जाती है. ताकि, अपने पक्ष, प्रत्याशी या पार्टी को जीत दिला सके. इस पर लगाम लगाने के लिए उड़न दस्ता टीम गठित की जाती है. इसी के तहत बागेश्वर उपचुनाव को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए बागेश्वर एसपी अक्षय कोंडे के निर्देश पर टीम लगातार चेकिंग अभियान चला रही है.आज भी थानाध्यक्ष झिरौली के नेतृत्व में उड़न दस्ता टीम काफलीगैर के कठपुड़िया छीना तिराहे पर चेकिंग अभियान चला रही थी. तभी एक स्कूटी संख्या UK 02 B 1082 आती दिखाई दी. टीम को देखकर स्कूटी चालक बगले झांकने लगा. जब टीम ने चालक के बैग की तलाशी तो उसमें सफेद धातु के जेवरात और नग बरामद हुए.वहीं, स्कूटी चालक ने पूछताछ में अपना नाम राजू वर्मा पुत्र राधा कृष्णन बताया है. जो यूपी के लखनऊ के बरफखाना का रहने वाला है. जो हाल में ज्वालादेवी वार्ड बागेश्वर में रह रहा था. बता दें कि बागेश्वर जिले में उपचुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता लागू है. फिलहाल, बरामद माल को सील कर आवश्यक कार्रवाई के लिए रिटर्निंग ऑफिसर बागेश्वर को रिपोर्ट की गई है.