Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 23 Mar 2022 4:13 pm IST


पेट्रोल- डीजल के दाम बढ़ने से टैक्सी चालक परेशान


पौड़ी: करीब तीन महीने बाद पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ने से टैक्सी चालकों को चिंता सताने लगी है। सतपुली पेट्रोल पंप पर पिछले तीन महीने से पेट्रोल का दाम 94.60 रुपये प्रतिलीटर था जो अब बढ़कर 95.39 रुपय हो गया है । वहीं डीजल पिछले तीन महीने से 87.98 था जो कि 88.89 प्रतिलीटर पर पहुंच गया है। टैक्सी यूनियन सतपुली के अध्यक्ष प्रवीण सिंह ने बताया कि लगातार बढ़ रहे डीजल और पेट्रोल के दामों से वाहन चालकों को ही नहीं बल्कि यात्रियों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। डीजल, पेट्रोल का दाम बढ़ने से यात्रियों पर ही इसका सबसे अधिक बोझ पड़ता है साथ ही टैक्सी चालकों के लिए किराया वसूल करना भी मुश्किल हो जाता है ।