Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 11 Aug 2022 12:00 pm IST

नेशनल

24 घंटों में कोरोना के 16,299 नए मामले, 53 मरीजों की गयी जान...


देश में कोरोना संक्रमण को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी ताजा आंकड़ो के मुताबिक, बीते 24 घंटों में कोरोना के 16,299 नए मामले सामने आए हैं। 

हालांकि, 19,431 लोग स्वस्थ भी हुए है। जबकि इस दौरान 53 मरीजों की जान भी चली गई है। दरअसल महामारी की शुरुआत से लेकर अब तक कुल 5,26, 730 लोगों की मौत हुई है। औऱ संक्रमित मरीजों की संख्या अब भी सवा लाख से ऊपर बनी हुई है, जो कि चिंता का विषय है। 

दिल्ली में तेजी से फैल रहे कोरोना के मामलों के पीछे ओमिक्रॉन का नया सब-वैरिएंट बीए 2.75 है। लोकनायक अस्पताल में कोरोना के सैंपल की गई जीनोम सीक्वेंसिंग में ओमिक्रॉन के इस नए वैरिएंट की पुष्टि हुई है। सब-वैरिएंट की पहचान के लिए 90 सैंपल भेजे गए थे। इसमें से अधिकतर में सब-वैरिएंट बीए 2.75 पाया गया। इस सब-वैरिएंट का संक्रमण तेजी से फैलता है, लेकिन घातक नहीं है।