Read in App


• Fri, 9 Jul 2021 3:21 pm IST


बड़े वाहनों के लिए खुली जौलजीबी-मुनस्यारी सड़क


बंगापानी(पिथौरागढ़)। जौलजीबी- मुनस्यारी सड़क को बड़े वाहनों की आवाजाही के लिए खोल दिया गया है। सड़क के खुलने के बाद बड़े वाहनों से सब्जी राशन की आपूर्ति शुरू हो गई है। सड़क के बंद होने से मुनस्यारी क्षेत्र में सब्जियों, राशन आदि की किल्लत होने लगी थी। जौलजीबी-मुनस्यारी सड़क 19 जून को हुई बारिश के कारण बंद हो गई थी। भारी बारिश के कारण भृ-कटाव होने के कारण मोरी और लुम्ती में गोरी नदी में सड़क समा गई थी। साथ ही चामी में पुल खतरे की जद में आ गया था। बीआरओ ने नदी किनारे सड़क को काट दिया है। इस सड़क को छोटे वाहनों के लिए रविवार को खोल दिया था। अब यह सड़क बड़े वाहनों के लिए भी खुल गई है। सड़क के खुलने के बाद क्षेत्र में ट्रकों और पिकप वाहन से सब्जी फल सहित अन्य सामान की आपूर्ति होने लगी है। सड़क खुलने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली है.