Read in App


• Sun, 4 Apr 2021 10:05 am IST


शाही स्नान के दौरान पड़ रही परीक्षाओं को स्थगित करने की मांग की


हरिद्वार, । अधिवक्ता अरूण भदौरिया ने एचएनवी गढ़वाल विवि के कुलपति व जिला अधिकारी को कानूनी नोटिस भेटकर 12 ,13 ,14 ,21 व 27 अप्रैल को हरिद्वार में कुंभ के शाही स्नान के दिन होने वाले विवि की परीक्षाओं को स्थगित करने या तिथी बदलने की मांग की है। एडवोकेट अरूण भदौरिया ने कहा कि शाही स्नान होने के कारण यातायात के लिए सारे रास्ते बंद हो जाते हैं। जिसके लिए जिलाधिकारी हरिद्वार द्वारा भी आदेश पारित किया हुआ है। परंतु यूनिवर्सिटी द्वारा इन तारीखों में भी एग्जाम के लिए डेट शीट जारी की हुई है। जिसमें छात्र अपना एग्जाम नहीं दे पाएंगे।
इस संबंध में एसएम जैन डिग्री कॉलेज के प्रधानाचार्य डा.एसके बत्रा व एचईसी के प्रिंसिपल द्वारा भी बताया गया कि उनके द्वारा यूनिवर्सिटी को पत्र लिखे गए परंतु अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। इसलिए नोटिस दिया गया है कि 48 घंटे के अंदर अंदर इस संबंध में परीक्षा को या तो स्थगित किया जाए या डेट बदली जाए नहीं तो बच्चों का भविष्य खराब होगा और यदि डेट चेंज नहीं की गई और भविष्य बच्चों का खराब हुआ तो उसके लिए व्यक्तिगत रूप से यह अधिकारी जिम्मेदार होंगे तब उसके पश्चात अग्रिम कार्रवाई भी की जाएगी।