Read in App


• Wed, 7 Jul 2021 7:13 am IST


विभाग की चुप्‍पी से शिक्षक हुए नाराज


उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ ने पछवादून व जौनसार बावर में तैनात शिक्षकों का समय पूरा हो जाने के बाद भी उन्हें दुर्गम व सुगम क्षेत्रों में समायोजित नहीं किए जाने पर नाराजगी जताई। उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी से मुलाकात इस मामले का शीघ्र निस्‍तारण की मांग की।
पछवादून व जौनसार बावर क्षेत्र के विकासनगर, सहसपुर, कालसी, चकराता विकासखंडों में दुर्गम व सुगम स्थानों पर सेवा दे रहे शिक्षकों का समय पूरा हो जाने के बाद भी उन्हें तयशुदा नियुक्तियां नहीं मिल पाई हैं। राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ ने इस प्रकार की स्थिति पर चिंता जताई है। शिक्षक संध के पदाधिकारियों ने देहरादून में जिला शिक्षा अधिकारी से वार्ता करके उन्हें शिक्षकों की समस्याओं से अवगत करया। उन्होंने कहा काफी संख्या में शिक्षकों के दुर्गम व सुगम स्थानों पर नियुक्ति का समय पूरा हो जाने के बाद भी उनके अंयत्र तबादले नहीं किए गए हैं।