Read in App


• Fri, 12 Feb 2021 5:00 pm IST


कार्बेट नेशनल पार्क में नियमों के उल्लंघन पर होगी सख्त कारवाही


राज्य के कार्बेट नेशनल पार्क में शुक्रवार को पार्क वार्डन के निरीक्षण में जंगल में सफारी के दौरान तीन जिप्सी चालक नियमों का उल्लंघन करते पकड़े गए। गौर करने वाली बात यह है कि उल्लंघन करने वालो को अंतिम चेतावनी देने के बाद छोड़ दिया गया लेकिन साथ ही उन्हें ये भी कहा गया कि यदि वे दोबारा नियमों का उल्लंयघन करते मिले तो कॉर्बेट में उन्हेंक बैन किया जाएगा। बता दें, कि  कार्बेट पार्क के ढिकाला, बिजरानी, ढेला, दुर्गादेवी पर्यटन जोन में पर्यटक सफारी के लिए जाते हैं। जंगल में पार्क प्रशासन गाइडों को भी साथ भेजता है। जिससे कि पार्क के नियमों का पालन हो सके। लेकिन नियमों का पालन ना होता देख अब प्रशासन ने सख्ती बरतने का फैसला लिया है ।