Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 2 Aug 2022 2:54 pm IST


जंगली भालू के संग गुलदार का भी आतंक !


पौड़ी : विकासखंड बीरोंखाल अंतर्गत रिखाड़ में इन दिनों जंगली भालू व गुलदार का आतंक व्याप्त हैं। आबादी क्षेत्र में इन दिनों के दिखाई देने से स्थानीय ग्रामीण भयभीत हैं। विशेषकर महिलाओं एवं स्कूल जाने वाले बच्चों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं। ग्रामीणों ने वन विभाग से क्षेत्र में पिंजरा लगाने की मांग की हैं। रिखाड़ प्रधान जसुली देवी, गुडिंडा प्रधान जीतेन्द्र गुसाई ने बताया कि गुलदार व भालू के शाम-सुबह दिखाई देने से ग्रामीणों में दहशत बनी हुई हैं। महिलाएं जानवरों के लिए जंगल से चारपत्ती लाने को नहीं जा पा रही हैं। राजकीय प्राथमिक विद्यालय गुडिंडा,उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रिखाड़ में पढ़ने वाले बच्चे भी स्कूल जाने से कतरा रहें हैं। उन्होंने बताया कि कुछ दिन पूर्व गुलदार ने रिखाड़ महेन्द्र सिहं की बकरी मार दी। जिससे लोगों में दहशत फैल गई हैं। ग्रामीणों ने वन विभाग से इन दोनों जानवरों के आतंक से निजात दिलाने की मांग की हैं। धुमाकोट वन क्षेत्र अधिकारी महेन्द्र रावत ने बताया कि उन्हें गुलदार, भालू के दिखाई देने की जानकारी ग्रामीणों ने नहीं दी हैं। मौके पर वन दरोगा, फारेस्टगार्ड को भेजा जाएगा।