उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने थलीसैंण ब्लाक के राजकीय महाविद्यालय मजरा महादेव में फोर जी इंटरनेट कनेक्टिविटी का शुभारंभ करने के साथ ही खेल मैदान का शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि फोर जी कनेक्टिविटी से छात्रों को ऑनलाइन पढ़ाई में सुविधा होगी।उच्चशिक्षा मंत्री ने डिग्री कॉलेज मजरा महादेव में फोर जी कनेक्टिविटी का शुभारंभ करते हुए कहा कि राज्य सरकार लगातार छात्र हितों में बेहतर कार्य कर रही है। महाविद्यालयों में इंटरनेट होने से अध्यनरत छात्र-छात्राओं को बेहतर सुविधा मिलेगी। छात्र इंटरनेट के माध्यम से देश-विदेशों की जानकारी हासिल कर सकेंगे।