Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 22 Jun 2023 5:21 pm IST


चमोली में सैकड़ों पशु लंपी बीमारी की चपेट में


चमोली : चमोली जनपद में मवेशियों में लंपी रोग का कहर थम नहीं रहा है। सैकड़ों मवेशी इसकी चपेट में हैं। जिससे पशुपालकों की चिंता बढ़ी है। पशुपालकों ने सरकार से शीघ्र इस बीमारी के लिए कारगर कदम उठाने की मांग की है। आनन्द सिंह, गोविन्द सिंह, प्रताप लाल ने जिला पशुपालन अधिकारी से पशुपालकों की इस परेशानी से अवगत कराते हुए शीघ्र निराकरण की माग की है।पशुपालन विभाग का कहना है लंपी रोग को नियंत्रित के लिए टीकाकरण तेज कर दिया है। जिले भर में अब तक 42हजार से अधिक पशुओं का वैक्सीनेशन किया जा चुका है। जिले में एक हजार से अधिक पशु इस बीमारी की चपेट में आ चुके हैं। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. प्रलयंकार नाथ ने बताया कि गांव-गांव में टीमें भेजी गई हैं। बीमार मवेशियों का मौके पर ही उपचार किया जा रहा है।