Read in App


• Wed, 21 Apr 2021 2:16 pm IST


भारतीय सेना: उत्तर पूर्व के लिए कॉमन एंट्रेंस परीक्षा हुई स्थगित


देश में कोरोना वायरस के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए भारतीय सेना ने उत्तर पूर्व के लिए कॉमन एंट्रेंस परीक्षा स्थगित कर दी है। यह परीक्षा 25 अप्रैल को आयोजित होनी थी। सेना की तरफ से 20 अप्रैल को जारी आधिकारिक घोषणा में कहा गया है कि पूर्वोत्तर के लिए सामान्य प्रवेश परीक्षा अनिश्चित काल के लिए स्थगित की जा रही है।


रक्षा जनसंपर्क अधिकारी, गुवाहाटी लेफ्टिनेंट कर्नल पी खोंगसाई का कहना है कि शिलांग, मेघालय, जोरहाट और नारंगी, असम रंगपहाड़, नागालैंड में कॉमन एंट्रेंस परीक्षा होने वाली थी। ये परीक्षा 25 अप्रैल को निर्धारित की गई थी। लेकिन कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफे की वजह से इस परीक्षा को अगले आदेश तक स्थगित कर दिया गया है।