Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 21 Jun 2023 8:30 am IST


भीषण गर्मी में मौसम ने राहत दी, बिजली और पानी वालों को नहीं आया तरस; पावर कट से परेशान


उत्तराखंड के मैदानी शहरों में पिछले कई दिनों से भीषण गर्मी के बीच मौसम ने लोगों को कुछ राहत दी है। लेकिन, हल्द्वानी, काशीपुर, रुद्रपुर, विकासनगर, रुड़की सहित कई शहरों में बिजली कटोती  से लोग परेशान हैं। बिजली कटौती की वजह से पेयजल किल्लत भी शुरू हो गई है। पीने के पानी के लिए लोगों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है।  

बारिश ने गर्मी से राहत दी, लेकिन बिजली और पानी की समस्या बरकरार रही। पेयजल किल्लत से परेशान महिलाओं और बच्चों ने इंदिरानगर में खाली बर्तनों के साथ प्रदर्शन किया। पूर्व पार्षद शकील अहमद सलमानी के नेतृत्व में प्रदर्शन के दौरान लोगों ने कहा कि विगत तीन माह से क्षेत्र में पानी की कमी से लोग परेशान है।
हल्द्वानी के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल का गंभीर संकट बना हुआ है। जल संस्थान जरूरत के अनुसार पानी घरों तक पहुंचाने में असफल हो गया है। हर दिन लगभग 35 एमएलडी पानी की कमी बनी रहती है। सोमवार को पानी की कमी से परेशान इंद्रानगर के निवासियों का सब्र जवाब दे गया। स्थानीय महिलाएं और बच्चे खाली बर्तनों के साथ सड़क में जुटे और विभाग के खिलाफ जोरदार नारेबाजी शुरू कर दी।