Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 24 Dec 2022 11:58 am IST

ब्रेकिंग

उदयपुर : आरपीएसएसी ने सेकेंड ग्रेड टीचर भर्ती परीक्षा की रद्द, GK का प्रश्न पत्र हुआ लीक...


लंबे समय से प्रतिक्षारत आरपीएसएसी ने सेकेंड ग्रेड टीचर भर्ती की होने वाली परीक्षा को निरस्त कर दिया है। ये परीक्षा आज सुबह नौ बजे परीक्षा शुरू होने वाली थी। 

मिली जानकारी के मुताबिक, आज समान्य विज्ञान की परीक्षा थी। वहीं उदयपुर में पेपर लीक की सूचना मिलने के बाद ये फैसला लिया गया है। फिलहाल, पुलिस और एसओजी को जांच दे दी गई है।  

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, उदयपुर में गोगुन्दा-पिंडवाड़ा हाईवे पर बेकरिया थाने के बाहर नाकाबंदी की गई थी। जालोर से आ रही एक बस में शिक्षक परीक्षार्थी से एक पेपर सॉल्व करवा रहे थे। छात्रों के पास से मिला प्रश्न पत्र, शनिवार को होने वाली परीक्षा के प्रश्न पत्र से मैच हो गया। लोक परिवहन बस में 44 लोग में अभ्यर्थी और सात एक्सपर्ट थे। 

मामले की जांच एसओजी को सौंपी गई है। मामले की जांच की जा रही है कि, यह प्रश्न पत्र कहां से आया। फिलहाल, पेपर निरस्त कर दिया गया है। परीक्षा स्थगित होने से कई परीक्षा केंद्रों पर छात्र भड़क गए। अजमेर में पुरानी मंडी स्कूल सेंटर पर छात्रों ने जमकर हंगामा किया और नारेबाजी की। छात्रों ने अजमेर कलेक्ट्रेट के बाहर विरोध-प्रदर्शन किया। उन्होंने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन भी सौंपा।