Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 10 Jan 2023 12:00 am IST

अंतरराष्ट्रीय

ताइवान के आस-पास के क्षेत्रों में चीन ने किया युद्धाभ्यास, आखिर क्या है ड्रैगन की मंशा


कभी भारत सीमा के अंदर एलओसी पर नजर तो कभी ताइवान पर निगांहे। इन दिनों कोरोना महामारी से झूज रह चीन के इरादे ठीक नहीं है। 

दरअसल, बीते दिन चीनी सेना ने ताइवान के आसपास के क्षेत्रों में एक बार फिर युद्धाभ्यास किया। एक महीने में दूसरी बार हवाई और नौसैनिक हमलों का परीक्षण किया गया। चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी के बयान के मुताबिक, उसकी पूर्वी थिएटर कमांड ने ताइवान की खाड़ी में साझा अभ्यास किया। इसमें हवाई और समुद्री इलाकों में युद्ध की तैयारी, गश्त और असल लड़ाई का अभ्यास किया गया। 

पीएलए ने बयान जारी कर कहा कि इस अभ्यास का उद्देश्य देश की सेना की साझा क्षमताओं का परीक्षण करना और बाहरी ताकतों और ताइवान की आजादी का समर्थन करने वाली ताकतों की भड़काने वाली कार्रवाइयों का पूरी तरह से मुकाबला करने की तैयारी था।