Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 5 Apr 2022 1:00 pm IST


सेवा बहाली की मांग को लेकर दिया धरना


स्वास्थ्य विभाग से हटाए गए आउटसोर्स कर्मियों का सेवा बहाली की मांग को लेकर सोमवार को आठवें दिन भी सीएमओ कार्यालय परिसर में धरना जारी रहा। आंदोलनरत कर्मियों ने प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। सरकार पर प्रशिक्षित युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ करने का आरोप लगाया। हटाए गए आउटसोर्स कर्मियों ने कहा कि कोविड संक्रमण के दौरान उन्होंने न्यूनतम मानदेय पर अस्पतालों में बेहतर सेवाएं दी। आप नेता सागर भंडारी ने धरना स्थल पर पहुंचकर आंदोलन को समर्थन दिया। धरना देने वालों में विपिन चौहान, रघुवीर सिंह, प्रियंका चमोली, शिवानी शाह, सुखेश बिष्ट, प्रदीप थपलियाल, अनीता रावत, मद्रीका आर्य, रुचि, नवीन पैन्यूली, दीपिका राणा, सौरभ पंत, वंदना, आरती, पिंकी, पूजा, विपिन, किरन, आकाश, मयूरी, कमल लाल, महेश, हुकम सिंह, शहरा देवी, अंजना कंडारी आदि शामिल थे।