Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 9 Feb 2023 12:00 pm IST

नेशनल

तुर्किए और सीरिया में भूकंप अब तक ले चुका है 15 हजार जान, फिर आया 4.5 तीव्रता का भूकंप...


तुर्किये और सीरिया में भूकंप के चलते जान गंवाने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। नए आंकड़ों के मुताबिक, अब तक 15 हजार से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है। 

बताया जा रहा है कि, घायलों की संख्या 80 हजार से भी ज्यादा हो गई है, और अभी भी बड़ी संख्या में लोग मलबे के नीचे फंसे हुए हैं। ऐसे में मृतकों और घायलों की संख्या में कई गुना ज्यादा बढ़ने की संभावना है।  

इस बीच, तुर्किये के अलग-अलग शहरों में बार-बार भूकंप के झटके भी महसूस किए गए हैं। यूनाइटेड स्टेट जियोलॉजिकल सर्विसेज यानि USGS की रिपोर्ट के मुताबिक, रात में 12 बजे के बाद से सुबह सात बजकर 14 मिनट के बीच 4.4 से 4.5 तीव्रता के पांच बार अलग-अलग समय पर भूकंप के झटके आए।
 
उधर, भारत ने तुर्किये में भूकंप प्रभावित लोगों की मदद के लिए 'ऑपरेशन दोस्त' चलाया है। इसके जरिए भारत ने तुर्किये के लोगों की मदद तेज की। सेना, एयरफोर्स के जवान, एनडीआरएफ ऑर डॉक्टर्स की टीम तुर्किये भेजी गई है। बड़े पैमाने पर राहत सामग्री भी भेजी गई है।