Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 18 Nov 2021 10:30 am IST


जिलधिकारी विनीत कुमार की अनूठी पह


बागेश्वर: जगथाना-सुमटी क्षेत्र के युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए जिलधिकारी विनीत कुमार ने अनूठी पहल की है। 90 लाख की धनराशि से यहां ट्राउट कलस्टर फार्मिंग होगी। इसके लिए डीएम ने मत्स्य विभाग को धनराशि जारी कर दी है। कलस्टर विकसित करने के लिए एक दिवसीय कार्यशाला आयेाजित की गई। इसका शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक ने किया। जिलाधिकारी ने कहा कि जिले के उच्च हिमालयी क्षेत्रों में विशेषकर जगथाना सुमटी जैसे ग्रामीण क्षेत्रों में ट्राउट मछली के उत्पादन के लिए अनुकूल है। यही कारण है कि इस क्षेत्र में ट्राउट उत्पादन के लिए कलस्टर आधाररित एप्रोज पर कार्य करते हुये यहॉ ट्राउट उत्पादन की गतिविधियों को बढ़ाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य जगथाना क्षेत्र के वर्तमान ट्राउट उत्पादन ढेड़ टन से बढ़ाकर 10 टन करना है। साथ ही जनपद स्तर पर वर्तमान ट्राउट उत्पादन 10 टन को बढ़ाकर आगामी वर्षों में 30 टन करना है। क्षेत्र में ट्राउट उत्पादन को बढाने के लिए चार करोड़, 87 लाख की लागत से हेचरी का भी निर्माण किया जा रहा है।