Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 11 Dec 2021 9:00 am IST

जन-समस्या

कार्य बहिष्कार के कारण इमरजेंसी सेवाएं प्रभावित


रुद्रप्रयाग: हरियाणा की तर्ज पर ग्रेड वेतनमान देने और आउटसोर्स के माध्यम से भर्ती प्रक्रिया को खत्म करने की मांग को लेकर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारियों ने पूर्ण रूप से कार्य बहिष्कार शुरू कर दिया है। सीडीएस बिपिन रावत की मौत पर शोक जताते हुए स्वास्थ्य कर्मचारी शांति पूर्ण तरीके से आंदोलन कर रहे हैं। कर्मचारियों ने कहा कि जब तक मांगों पर कोई कार्रवाई नहीं होती आंदोलन चलता रहेगा। उनकी दो सूत्रीय मांग हैं, जिन पर सरकार कोई ठोस कदम उठाने को तैयार नहीं है। जिस कारण कर्मचारियों ने पहले इमरजेंसी सेवाओं को छोड़कर कार्य बहिष्कार शुरू किया और अब इमरजेंसी सेवाओं से भी हाथ खड़े कर दिये हैं। ऐसे में जिले में बाल स्वास्थ्य टीकाकरण, जननी सुरक्षा कार्यक्रम, कोविड टीकाकरण, कोविड सैम्पलिंग, किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम, टीबी उन्मूलन कार्यक्रम सहित सभी हैल्थ वैलनेस सेंटरों सहित इमरजेंसी सेवाएं भी प्रभावित हो गई हैं।