विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने बच्चों में कोविड-19 के बढ़ते मामलों पर चिंता जताई है। डब्ल्यूएचओ ने मंगलवार को कहा कि यूरोप में पांच से 14 आयु वर्ग के बच्चों में कोरोना संक्रमण की दर सबसे ज्यादा पाई गई है। डब्ल्यूएचओ यूरोप के क्षेत्रीय निदेशक डाॅ. हंस क्लूज ने तर्क दिया कि कोरोना से होने वाली मौतें पहले की तुलना में काफी कम हैं। वैक्सीन अंतिम उपाय है।हालांकि, उन्होंने कहा कि पिछले दो महीनों में 53 देशों के मध्य एशिया तक फैले कोरोना वायरस के मामले और मौतें दोगुने से अधिक हो गई हैं। उन्होंने डेल्टा वैरिएंट के खतरे पर भी जोर दिया। कहा कि डेल्टा वैरिएंट पूरे यूरोप और मध्य एशिया में प्रमुख है, और हम जानते हैं कि कोविड टीके गंभीर बीमारी को कम करने और इससे होने वाली मौतों को कम करने में प्रभावी हैं।