Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 3 Aug 2021 7:27 pm IST


अनन्या की उपलब्धि पर रुद्रपुर से हरिद्वार तक बंटी मिठाई


अनन्या की उपलब्धि पर रुद्रपुर से हरिद्वार तक बटी मिठाई
हरिद्वार। कनखल हरिद्वार के रहने वाले अग्रवाल ज्वेलर्स के मालिक साहित्यकार रामकुमार अग्रवाल रुद्रपुर में रहने वाली धेवती अनन्या गर्ग पुत्री विशाल गर्ग ने आज घोषित हुए सीबीएससी के परीक्षा परिणाम में 99.2 प्रतिशत प्राप्त कर अपने परिवार का नाम रोशन किया है आर ए एन पब्लिक स्कूल रुद्रपुर की मेधावी छात्रा अनन्या की इस उपलब्धि पर उनके परिवार के साथ साथ कनखल स्थित ननिहाल में भी मिठाई बांटकर अनन्या की खुशियों का जश्न मनाया गया। अनन्या के मामा बंटी अग्रवाल ने बताया कि सभी परिजन और रिश्तेदार परिवार की बेटी की इस उपलब्धि पर बहुत खुश हैं उन्होंने बताया कि अनन्या चिकित्सक बनकर समाज की सेवा करना चाहती है नाना राम कुमार अग्रवाल ने कहा कि अनन्या बचपन से ही बहुत मेधावी है और सभी का आशीर्वाद उसके साथ है