Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 3 Apr 2023 10:00 am IST

अंतरराष्ट्रीय

मस्क ने न्यूयॉर्क टाइम्स के गोल्ड वेरिफाइड मार्कर को हटाया, डायरिया से कर दी उनके कंटेंट की तुलना...


ट्विटर ने मीडिया के दिग्गज संस्थानों में से एक न्यूयॉर्क टाइम्स के गोल्ड वेरिफाइड मार्कर को हटा दिया है। एक दिन पहले ही एलन मस्क ने रविवार को ही न्यूयॉर्क टाइम्स की आलोचना की थी। 

इता ही नहीं इसकी रिपोर्टिंग को प्रोपेगैंडा करार दिया था। मस्क ने ट्वीट में लिखा कि न्यूयॉर्क टाइम्स की असल दिक्कत ये है कि, उसका प्रोपेगैंडा दिलचस्प भी नहीं है। यहां तक कि, मस्क ने न्यूयॉर्क टाइम्स के कंटेंट की तुलना डायरिया से करते हुए कहा कि, ये पढ़ने लायक भी नहीं है। बता दें कि एलन मस्क ने बीते साल ट्विटर का अधिग्रहण किया था और उसके बाद उन्होंने ट्विटर के वेरिफाई अकाउंट के लिए ब्लूटिक देने के लिए चार्ज वसूलने का एलान किया था। 

मस्क के एलान के मुताबिक, एक अप्रैल से वेरिफाई अकाउंट से तय राशि ली जानी शुरू हो गई है। मस्क की इस योजना के तहत न्यूयॉर्क टाइम्स का ब्लू टिक हटा दिया गया है और उसे वेरिफाइड बिजनेस अकाउंट वाला गोल्ड टिक दिया गया था।