DevBhoomi Insider Desk • Fri, 20 Jan 2023 11:00 pm IST
काशीपुर पुलिस ने किया बाइक चोरी का खुलासा, चार बाइकों के साथ आरोपी गिरफ्तार
कोतवाली पुलिस ने बाइक चोरी मामले का खुलासा किया है. पुलिस ने एक अभियुक्त को कटोराताल चौकी क्षेत्र से गिरफ्तार किया है. आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी की 4 मोटर साइकिल कुंडेश्वरी रोड पर संडे मार्केट से कुछ दूरी पर झाड़ियों से बरामद किया. एसपी काशीपुर और सीओ काशीपुर ने संयुक्त रूप से पूरे मामले का खुलासा किया.काशीपुर कोतवाली में एसपी अभय सिंह और सीओ वंदना वर्मा ने संयुक्त रूप से पूरे मामले का खुलासा किया. एसपी काशीपुर ने बताया कि पिछले दिनों बाइक चोरी और मोबाइल झपटमारी की बढ़ती घटनाओं को लेकर कटोराताल पुलिस चौकी प्रभारी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. इस टीम ने बीते दिनों चोरी के 24 मोबाइलों के साथ 4 अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में पुलिस ने सफलता प्राप्त की थी.