Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 22 Jun 2023 9:30 am IST


गढ़वाल विश्वविद्यालय ने खत्म की देहरादून के चार बड़े डीएवी कॉलेज सहित उत्तराखंड में नौ कॉलेजों की संबद्धता


हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय श्रीनगर (Garhwal University) ने देहरादून के चार बड़े कॉलेज सहित गढ़वाल और हरिद्वार के नौ कॉलेजों की संबद्धता खत्म कर दी। एग्जीक्यूटिव काउंसिल की बैठक में यह निर्णय लिया गया। इसके बाद काउंसिल ने राज्य और केंद्र सरकार को इसकी संस्तुति भी भेज दी, ताकि सरकार इनकी संबद्धता दूसरे विश्वविद्यालय से करवा सके।

गढ़वाल केंद्रीय विवि ने जिन अशासकीय कॉलेजों की संबद्धता खत्म की, उनमें देहरादून के डीएवी, डीबीएस, एसजीआरआर, एमकेपी, डीडब्ल्यूटी कॉलेज, एमपीजी कॉलेज मसूरी, पौड़ी का पैठाणी डिग्री कॉलेज, सतीकुंड हरिद्वार और बीएसएम कॉलेज रुड़की शामिल हैं। गढ़वाल विवि की सर्वोच्च कमेटी यानी एग्जीक्यूटिव काउंसिल ने लंबे मंथन के बाद सभी नौ अशासकीय सहायता प्राप्त कॉलेजों की संबद्धता खत्म की है।
काउंसिल का निर्णय ही मान्य होगा!
एग्जीक्यूटिव काउंसिल ने विवि को निर्देश दिया कि शैक्षणिक सत्र 2023-24 से इन कॉलेजों की मान्यता खत्म की जाए और विवि की वेबसाइट से भी इनको हटाया जाए। इसके अलावा काउंसिल ने राज्य और केंद्र सरकार को इसकी संस्तुति भेज दी है। विवि सूत्रों ने बताया कि काउंसिल का निर्णय ही मान्य होगा। राज्य एवं केंद्र को इस पर केवल औपचारिक मुहर लगानी है। क्योंकि, दोनों पहले ही विवि को अपने स्तर से निर्णय लेने के निर्देश दे चुके हैं।