Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 29 Dec 2022 3:30 pm IST


.... घाटों की सफाई, अस्थायी पुलों का निर्माण.... उत्तरायणी मेले को भव्य बनाने की तैयारी जारी


बागेश्वर : डीएम और उत्तरायणी मेला संरक्षक अनुराधा पाल ने बुधवार को मेला क्षेत्र का निरीक्षण किया। उन्होंने ठंड को देखते हुए सांस्कृतिक पंडाल को वाटर प्रूफ बनाने को कहा। मेले के दौरान सरयू पर बने 100 साल से अधिक पुराने झूला पुल को सुरक्षा की दृष्टि से बंद रखने के निर्देश दिए। उन्होंने मेले के दौरान लेजर शो का आयोजन कराने की बात कही।डीएम पाल ने मेला क्षेत्र सरयू बगड़, घाट और नुमाइशखेत मैदान का स्थलीय निरीक्षण कर सांस्कृतिक पंडाल, विकास प्रदर्शनी, दुकानों का ले आउट प्लान देखा। बागनाथ मंदिर घाट के सामने की दीवार और घाटों की सफाई, सफेदी कराने और सरयू-गोमती पुल पर अस्थायी पुलों का निर्माण जल्द कराने के निर्देश दिए।निरीक्षण के बाद डीएम पाल ने नगरपालिका में मेला समिति की बैठक लेकर सभी समितियों को अपनी-अपनी तैयारियां जल्द पूरी करने को कहा। उन्होंने कहा कि इस बार सरयू घाट पर शाम को होने वाली आरती के साथ ही भव्य दीपोत्सव और लेजर शो का आयोजन किया जाएगा। नगरपालिका/मेलाध्यक्ष सुरेश खेतवाल ने कहा कि 14 से 24 जनवरी तक होने वाले मेले के सफल संचालन के लिए समितियों का गठन किया जा चुका है। 14 जनवरी को सुबह 11 बजे तहसील परिसर से नुमाइशखेत तक सांस्कृतिक झांकी निकाली जाएगी। दोपहर दो बजे 2:00 बजे मेले का विधिवत शुभारंभ होगा।