Read in App


• Sun, 21 Feb 2021 9:06 am IST


पीजी कॉलेज में प्री पीएचडी कोर्स शुरू


लोहाघाट (चंपावत)। राजकीय पीजी कॉलेज में प्री पीएचडी कोर्स शुरू हो गया है। छह महीने की शोध कक्षाओं में कुमाऊं और गढ़वाल मंडल के कई जिलों के शोधार्थी भाग ले रहे हैं। मुख्य अतिथि नरेंद्र सिंह लडवाल, सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा के कुलपति नरेंद्र सिंह भंडारी, अद्वैत आश्रम मायावती के स्वामी नरसिंहानंद महाराज ने शनिवार को इसका शुभारंभ किया। मुख्य वक्ता स्वामी नरसिंहानंद महाराज ने शोधार्थियों को परिश्रम और त्याग के साथ साथ साहित्य समीक्षा, आंकड़े एकत्र करने पर बल दिया। नरेंद्र सिंह भंडारी ने कहा कि उत्तराखंड में नए शोध किए जा सकते हैं, विज्ञान के क्षेत्र में बहुत सारे विषय नए हैं। प्राचार्य डॉ. संगीता गुप्ता ने बताया कि प्री पीएचडी वर्क का उद्देश्य नए शोधों में गुणवत्ता लाना है। उन्होंने बताया कि इसमें अल्मोड़ा, ऊधमसिंह नगर, देहरादून, नैनीताल, पिथौरागढ़, चंपावत आदि स्थानों के 22 शोधार्थी विज्ञान, कला, वाणिज्य में विषयों में शोध कर रहे हैं, जो छह महीने तक संबंधित शोध और पढ़ाई करेंगे। प्राचार्या डॉ. संगीता गुप्ता की अध्यक्षता में डॉ. प्रकाश लखेड़ा ने संचालन किया। कार्यक्रम में शोध निर्देशक डॉ. अनीता सिंह, डॉ. धर्मेंद्र राठौर, डॉ. तौफीक अहमद, डॉ. अर्चना त्रिपाठी, डॉ. कमलेश सक्टा, डॉ. रवि सनवाल, डॉ. सुमन पांडेय, डॉ. संदीप अग्रवाल, डॉ. विद्या कुमारी, डॉ. शांति आदि सहयोग कर रहे हैं।