रुद्रप्रयाग: अपनी गांव तक सड़क पहुंचाने के लिए जसोली के ग्रामीणों ने श्रमदान शुरू कर दिया है। दरअसल, ग्रामिण यहां सरकारी सिस्टम से परेशान है। उनके द्वारा ग्रामीण जसोली गांव के लिए सड़क के कई बार शासन-प्रशासन के चक्कर काट चुके हैं जबकि ग्रामीणों ने एक सप्ताह पूर्व मुख्यालय में प्रदर्शन भी किया, किंतु कोई सुनवाई न होने पर गांव के लोगों ने मिलकर श्रमदान से सड़क बनाने का काम शुरू कर दिया है।