उत्तराखंड में बारिश ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. भारी बारिश से मार्ग बाधित होने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं रुद्रप्रयाग में बारिश लोगों पर कहर बनकर टूट रही है. वहीं चौकी फाटा के अंतर्गत तरसाली के पास पहाड़ी से मलबा गिरने से केदारनाथ धाम की ओर जाने वाला गुप्तकाशी-गौरीकुंड राजमार्ग यातायात के लिए बाधित हो गया है. करीब 60 मीटर सड़क क्षतिग्रस्त हो गयी है. गौर हो कि उत्तराखंड में मौसम अभी लोगों को राहत देने के मूड में नहीं है. मौसम विभाग ने प्रदेश में भारी बारिश को देखते हुए रेड अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने 10 अगस्त से लेकर 14 अगस्त टिहरी, देहरादून और पौड़ी जनपद में भारी बारिश का अंदेशा जताया है.साथ ही मौसम विभाग ने इन जिलों को लिए रेड अलर्ट जारी कर लोगों को सतर्क रहने की अपील की है. मौसम विभाग ने 10 व 11 अगस्त यानी आज चंपावत और नैनीताल में मौसम विभाग ने बारिश का अनुमान जताया है और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा प्रदेश के बाकी जिलों के लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया.