रानीखेत (अल्मोड़ा)। पर्यटन नगरी की यातायात व्यवस्था सुधरने का नाम नहीं ले रही है। सदर बाजार में आए दिन जाम लगने से लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। लोगों का कहना है कि नियमों का कड़ाई से पालन नहीं होने के कारण दिक्कतें आ रही हैं। दुपहिया वाहन चालक वाहनों को आड़े तिरछे को खड़ा कर देते हैं जिस कारण बाजार में घंटों जाम लग जा रहा है। शाम के वक्त जाम लगने से राहगीरों को भारी परेशानी हो रही है।