टिहरी : श्रीदेव सुमन विवि के नवनियुक्त कार्यवाहक कुलपति प्रो. महावीर सिंह रावत ने सोमवार को विवि मुख्यालय बादशाहीथौल पहुंचकर विधिवत कार्यभार ग्रहण कर लिया। कुलपति रावत ने कहा कि समय पर परीक्षाएं आयोजित कर रिजल्ट घोषित करना, प्रवेश शुरू करवाना, प्री पीएचडी प्रवेश परीक्षा आयोजित करना, छात्रसंघ चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न कराना उनकी प्राथमिकता में शामिल है।कुलपति प्रो. रावत ने विवि मुख्यालय पहुंचने पर सबसे पहले अमर शहीद श्रीदेव सुमन विवि की मूर्ति पर माल्यार्पण किया। विश्वविद्यालय को चौमुखी विकास के पथ पर अग्रसर किए जाने का संकल्प लिया। डा. हेमंत बिष्ट ने विवि की उपलब्धियों और समस्याएं बताई। कुलपति ने कहा कि पूर्व में उन्हें विवि में परीक्षा नियंत्रक और प्रभारी कुलसचिव पद पर कार्य करने का अवसर मिला है। वे श्रीदेव सुमन विवि की समस्याओं को भली भांति जानते हैं। टीम भावना से कार्य कर विवि की चुनौतियों को अवसर में बदलने का प्रयास करेंगे। विवि में अधिकारियों और कर्मचारियों की कमी को देखते हुए नियुक्तियां की जाएगी।