Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 13 Sep 2024 11:09 am IST


बारिश बनी मुसीबत ..... राइंका बनघड पलेठी के भवन मे आई दरारें


श्रीनगर : लगातार बारिश के कारण देवप्रयाग ब्लॉक मुख्यालय हिंडोलाखाल के समीप राइंका बनघड पलेठी के भवन भारी नुकसान पहुंचा है। तीन शौचालय क्षतिग्रस्त। पुश्ता ढहने से विद्यालय भवन को खतरा हो गया। यहां कमरों में दरारें आ गई है। 

वहीं कर्णप्रयाग में बृहस्पतिवार से हो रही लगातार बारिश के चलते जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है। बारिश के चलते गौचर कमेड़ा के पास बदरीनाथ हाईवे बार-बार बोल्डर और मलबा आने से बन्द हो रहा है। शुक्रवार सुबह भी पहाड़ी से भारी मात्रा में बोल्डर और मलबा आने से हाईवे बन्द हो गया।
दूसरी तरफ उत्तरकाशी जिले में रूक-रूककर बारिश का सिलसिला जारी है। बारिश के चलते तापमान में गिरावटआई है। न्यूनतम तापमान 18 और अधिकतम 23 डिग्री सेल्सियस है। तापमान गिरने से सुबह-शाम हल्की ठंड महसूस होने लगी है।