हल्द्वानी: कुमाऊं की आर्थिक राजधानी हल्द्वानी में सूदखोरी का कारोबार खूब फल फूल रहा है. सूदखोर लोगों को अपने चंगुल में फंसा कर उनको ब्याज पर पैसे दे रहे हैं. कई बार ऐसी नौबत आ रही है कि लोग ब्याज नहीं चुकाने की स्थिति में सूदखोरों के दबाव में आकर आत्महत्या करने को मजबूर हैं. ऐसे में पुलिस अब सूदखोरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने जा रही है.बताया जा रहा है कि शहर में बहुत से ऐसे लोग हैं जो सूदखोरी का कारोबार कर रहे हैं. ऐसे सूदखोर अवैध तरीके से लोगों को ब्याज देकर परेशान करते हैं. एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा ने कहा हल्द्वानी शहर में बड़े संख्या में कई ऐसे लोग हैं जो अवैध तरीके से ब्याज का कारोबार करते हैं. जिनके चंगुल में फंसे कुछ लोगों ने आत्महत्या भी की है. जिसमें पुलिस ने एफआईआर भी दर्ज की है. उन्होंने कहा कि पुलिस इस मामले में बेहद गंभीर है. शहर के ऐसे एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा माफियाओं पर अब नकेल कसी जाएगी. एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा ने कहा कि शहर में अवैध रूप से ब्याज का काम करने वाले सूदखोरों को चिन्हित किया जा रहा है.जो भी अवैध तरीके से सूदखोरी का कारोबार करते हुए पाए जाएंगे, उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.गौर है की हल्द्वानी शहर के हर कोने में सूदखोरी का धंधा जमकर फल फूल रहा है. ऐसे में इन सूदखोरी के ऊपर कड़ी कार्रवाई होनी बेहद जरूरी है. ब्याज माफियाओं के चंगुल में फंसकर कई लोगों के घर बर्बाद हो गए तो कुछ लोगों ने आत्महत्या तक की है, ऐसे में उन लोगों पर कार्रवाई बेहद जरूरी है. एसएसपी ने लोगों से अपील की है कि अवैध रूप से सूदखोरी का काम करने वाले लोगों के चंगुल में नहीं फंसे. सूदखोरों द्वारा ब्याज को लेकर किसी तरह का उत्पीड़न किया जा रहा है तो इसकी सूचना पुलिस को दें.