श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच गाले के गाले इंटरनेशनल स्टेडियम में पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस मुकाबले के पहले दिन का खेल अच्छा रहा, लेकिन दूसरे दिन के खेल शुरू होने से पहले बारिश और आंधी ने जमकर उत्पात मचाया। यहां तक कि मैच समय से शुरू नहीं हुआ और इसी दौरान एक स्टैंड भी उखड़ गया। गनीमत ये रही कि ये टेम्परेरी स्टैंड था और जिस समय ये हादसा हुआ, उस वक्त कोई भी इसमें मौजूद नहीं था। दूसरे दिन का खेल शुरू होने से करीब 90 मिनट पहले तेज बारिश और तेज हवाएं चलीं, जिसके कारण स्टैंड उखड़ गया। बारिश होने के कारण ग्राउंड स्टाफ पूरे मैदान को ढकने में कामयाब रहा, लेकिन जमीन के पूर्वी हिस्से में छोटे कंक्रीट के बैठने की जगह को कवर करने वाली रस्सियों से सुरक्षित चादरें लगाई गईं, जो तेज हवाओं के कारण उड़ गईं। हालांकि, अब अधिकारी चाहते हैं कि मजबूती के साथ इन चादरों को लगाए जाए। जिस समय ये हादसा हुआ, उस समय कोई भी दर्शक स्टैंड में मौजूदा नहीं था, लेकिन ऑस्ट्रेलिया की टीम मैदान पर पहुंच रही थी। स्थानीय समयानुसार सुबह 10 बजे के खेल के शुरू होने के टाइम भी बारिश जारी रही। बारिश और तेज हवा के कारण ग्राउंड स्टाफ हवा के झोंकों के बीच पूरे आउटफील्ड को ढंकने के लिए संघर्ष कर रहा था। इस मैच का नतीजा निकलने की पूरी संभावना है, क्योंकि पहले दिन कुल 13 विकेट गिरे।