ऋषिकेश के बैराज जलाशय के जाल में फंसे बुजुर्ग का एसडीआरएफ के जवानों ने रेस्क्यू कर एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया है. बुजुर्ग की हालत अब खतरे से बाहर बताई जा रही है. हालांकि, बुजुर्ग जलाशय में कैसे गिरा और जाल तक कैसे पहुंचा इसकी जानकारी अभी तक नहीं लग पाई है. लेकिन जाल में फंसने के बाद किसी शख्स का जिंदा बचना किसी चमत्कार से कम नहीं है. घटना तब सामने आई जब एसडीआरएफ के जवान रविवार सुबह गंगा में बहने वाले पर्यटकों की तलाश में सर्च ऑपरेशन कर रहे थे. इस दौरान एसडीआरएफ की टीम ने बुजुर्ग को बैराज जलाशय के जाल में फंसे हुए देखा. बुजुर्ग के सिर पर चोट लगी थी. बुजुर्ग की पहचान 70 वर्षीय जगन्नाथ भारती निवासी आईडीपीएल ऋषिकेश के रूप में हुई है.