Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 6 May 2024 12:33 pm IST


पेयजल की हो रही बर्बादी ,जल संस्थान की नॉर्थ डिविजन टीम ने दून चलाया चेकिंग अभियान


बढ़ती हुई गर्मी के साथ-साथ पानी की जरूरते बढ़ती जा रही हैं।वहीं पेयजल की बर्बादी और पानी बेचने का धंधा सामने आया है ,ऐसा करने वालों पर जल संस्थान द्वारा शिकंजा कशा गया है। 

जल संस्थान की नॉर्थ डिविजन टीम ने दून स्थित कौलागढ़ जोन में चेकिंग अभियान चलाया । बता दें, कि चेकिंग अभियान के दौरान 15 घरों में पानी की बर्बादी व घरेलू कनेक्शन पर अवैध तरीके से तीन ट्यूबवेल संचालित होने की बात सामने आई है । बताया जा रहा है कि जल संस्थान ने ट्यूबल संचालकों और 15 घरों के स्वामियों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है  इसके साथ ही उचित समय पर जवाब न देने कड़ी कार्रवाई करने की भी बात कही गई है ।