चारधाम ऑलवेदर परियोजना की सिलक्यारा सुरंग में फंसे 41 श्रमिकों की जिंदगी बचाने के लिए बचाव अभियान (Uttarkashi Tunnel Rescue Operation) आज सफल हुआ। उत्तरकाशी टनल हादसे में 17वें दिन बड़ी सफलता मिली है। फंसे 13 लोगों को सफलतापूर्वक सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। बाकियों को निकालने का कार्य जारी है।श्रमिकों को सुरंग के अंदर अस्थाई अस्पताल से ही एंबुलेंस में बिठाया जा रहा है। कुछ श्रमिकों को एंबुलेंस में बिठाया जा गया है। छह एम्बुलेंस चिन्यालीसौड़ के लिए रवाना हुई। अन्य एंबुलेंस सुरंग के अंदर भेजी जा रही है। पुलिस ने कॉरिडोर बनाना शुरू कर दिया है।