Read in App


• Sat, 10 Apr 2021 8:56 am IST


MSME को औद्योगिक कच्चे माल की किल्लत, दाम बढ़ने से उत्पादन प्रभावित


औद्योगिक कच्चे माल की लगातार बढ़ती कीमतों से एमएसएमई अपने उत्पादन में कटौती करने लगे हैं। कच्चा माल महंगा होने से एमएसएमई पुरानी दर पर लिए गए ऑर्डर को पूरा करने में खुद को असमर्थ बता रहे हैं। वहीं, कई प्रकार के कच्चे माल के निर्यात में भारी बढ़ोतरी से उन्हें आसानी से कच्चे माल भी उपलब्ध नहीं हो पा रहे हैं।

एमएसएमई को मुख्य रूप से स्टील, मो¨ल्डग में इस्तेमाल होने वाले ग्रेन्यूल्स, क्राफ्ट पेपर्स, केमिकल्स, प्लास्टिक व कॉटन जैसे कच्चे माल की कमी हो रही है। एमएसएमई से जुड़ी कई एसोसिएशन ने सरकार से कच्चे माल की उपलब्धता को लेकर गुहार भी लगाई है।