Read in App


• Fri, 22 Sep 2023 4:18 pm IST


गोपेश्वर में जन समस्याओं को लेकर माकपा का प्रदर्शन


चमोली : माकपा ने गोपेश्वर में शुक्रवार को सरकार की जन विरोधी नीतियों और बढ़ती महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन किया। इस मौके पर भाजपा सरकार के विरोध में नारेबाजी कर महंगाई रोकने की मांग की गई।शुक्रवार को गोपेश्वर की सड़कों पर लाल झंडा थामे मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन के बाद आम सभा भी आयोजित की। जिसमें माकपा नेता सरकार पर बिफरे। माकपा नेताओं ने प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री को भेजे ज्ञापन में कहा सरकार जन विरोधी नीतियों को लागू कर रही है। रोजगार नहीं मिलने के कारण बेरोजगारी बढ़ रही है। महंगाई से सब लोग परेशान हैं। प्राकृतिक आपदाओं से प्रभावित लोगों के पुनर्वास और विस्थापन की कोई ठोस नीति सरकार के पास नहीं है। माकपा नेताओं ने जन सभा में कहा कि सरकार को भूमि हीन लोगों को भूमि देनी चाहिए । जीएसटी की बढ़ी दरें शीघ्र वापस लेनी चाहिए। किसानों के कर्ज माफ किये जाएं । पानी और बिजली के बिलों में हुई बढ़ोतरी तुरंत वापस ली जाय। जंगली जानवरो द्वारा किसानों की फसलों का उचित मुआवजा देने सहित जन समस्याओं से जुड़ी 18 मांगों को शीघ्र पूरा करने की मांग माकपा ने की । प्रदर्शन करने वालों में वरिष्ठ वामपंथी नेता गंगा धर नौटियाल , भूपाल सिंह रावत , ज्ञानेंद्र खंतवाल मदन मिश्रा , गीता बिष्ट , पुष्पा किमोठी , पुरुषोत्तम सती सहित अन्य लोग मौजूद थे।