Read in App


• Fri, 22 Sep 2023 6:11 pm IST


कुमाऊं में शुरू हुआ नंदादेवी महोत्सव, भक्ति में डूबे लोग


सांस्कृतिक नगरी में कुमाऊं का ऐतिहासिक व धार्मिक नंदा देवी मेला शुरू हो गया. शुक्रवार को नंदा देवी मंदिर में मूर्ति निर्माण के लिए कदली वृक्ष लाए गए. जिनकी पूजा अर्चना के बाद मां नंदा सुनंदा की मूर्ति का निर्माण किया गया. मंदिर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जा रहा है. गुरुवार देर शाम मंदिर पुजारी एवं समिति के लोग ढोल नगाड़ों के साथ नगर के निकट स्थित फलसीमा गांव में कदली वृक्षों को आमंत्रण देने पहुंचे. शुक्रवार को आमंत्रित किए गए कदली वृक्षों को काट कर विधि विधान से शोभा यात्रा निकाली गई. शोभायात्रा फलसीम से शुरू हो एमटीडी, एलआरसाह रोड, मॉल रोड होते हुए थाना बाजार पहुंची. जहां से कदली वृक्षों को बाजार मार्ग होते हुए नंदा देवी मंदिर परिसर में लाया गया. मंदिर परिसर में कदली वृक्षों की पूजा अर्चना की गई.